अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में 15 घंटे तक ठप रही बिजली आपूर्ति…..परेशान हुए लोग

अल्मोड़ा। जिले के दन्या क्षेत्र में 15 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहने के बाद लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बता दे कि बारिश और अधड़ के बाद दर्जनों गांवो की बिजली शनिवार शाम को चली गई और 15 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

बिजली की आपूर्ति न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली लेकिन बिजली की लाइन पर पेड़ गिरने से 7:30 बजे से बिजली आपूर्ति बंद रही। धौलादेवी ब्लॉक के दन्या, डसेली, गौली , रुवाल , गल्ली, बिलक आदि गांव में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई और आज रविवार की सुबह तक भी बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई। ऐसे में लोगों को गर्मी के कारण काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा। बीते शनिवार की रात तो बारिश के बाद गर्मी से राहत मिल गई लेकिन आज रविवार को बिजली न होने के कारण फिर से लोगों को भारी गर्मी झेलनी पड़ी।