
उत्तराखंड राज्य में बिजली की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। बता दें कि चारों धामों में एवं हेमकुंड साहिब में सुचारू विद्युत आपूर्ति के लिए एमडी अनिल कुमार द्वारा कंडक्टर, केबिल , पोल , ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ उनका कहना है कि बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है तथा इस दौरान फ्यूचरिस्टिक प्लान तैयार किया जा रहा है। बीते शुक्रवार को राज्य में बिजली की मांग 6.2 करोड़ यूनिट पहुंच गई और विभिन्न स्रोतों से बिजली की उपलब्धता 5.02 करोड़ यूनिट है इसके अलावा एक करोड़ यूनिट बिजली बाजार से भी खरीदी जा रही है। बिजली की मांग ने बीते शुक्रवार को पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार द्वारा विद्युत आपूर्ति की स्थिति को लेकर बीते शुक्रवार को समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान निदेशक परिचालन से लेकर मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता और अन्य अधिकारी भी जुड़े तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपूर्ति के लिए सभी अधिकारी हाई अलर्ट मोड पर रहे। आपूर्ति सुचारू रहे इसके लिए टैप चेंजर व कैपेसिटी बैंक सुचारू रूप से काम करते रहे और ढीले बिजली कनेक्शन की लगातार मरम्मत की जाए।