Uttarakhand:- चार धाम के लिए फर्जी निकला 50 श्रद्धालुओं का पंजीकरण…… मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य है और बिना पंजीकरण के श्रद्धालुओं को यात्रा करने की अनुमति नहीं है। बता दें कि मध्य प्रदेश से बस में सवार होकर चार धाम यात्रा के लिए जा रहे 50 श्रद्धालुओं का पंजीकरण जांच के दौरान फर्जी पाया गया है और इस मामले में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा आरोपित की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

बता दे कि बीते शनिवार की रात को मंगलौर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके साथ 50 श्रद्धालु बस में सवार होकर चार धाम यात्रा के लिए निकले थे और इसी बीच उन्होंने पंजीकरण के लिए व्यक्ति से संपर्क किया। व्यक्ति ने कहा कि वह सभी लोगों का पंजीकरण करवा देगा जिसके लिए ऑनलाइन ₹6000 भी ट्रांसफर करवाए थे पंजीकरण की पीडीएफ बनकर उनके मोबाइल पर आ गई और जब बॉर्डर पर पहुंचकर पुलिस ने पंजीकरण की जांच की तो पंजीकरण फर्जी पाया गया।