Uttarakhand:- राज्य में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड……. अब तक का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड हुआ 15 मई

उत्तराखंड राज्य में दिन- प्रतिदिन गर्मी अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है। बता दे कि हल्द्वानी में महीने का सबसे गर्म दिन बीते 15 मई को रिकॉर्ड हो चुका है। हल्द्वानी में काफी गर्मी देखने को मिली है और तापमान भी 40.5 डिग्री पहुंच गया। दिन में गर्म हवा चलने के साथ उमस भी बरकरार रही और गर्मी ने हल्द्वानी में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

बीते बुधवार को मई माह में अब तक का सबसे गर्म दिन रहा और इस दिन तापमान 40.5 डिग्री पहुंच गया। दोपहर के बाद बाजार में कई लोगों ने अपनी दुकान भी बंद कर दी और ग्राहक भी नदारत दिखे जिससे बाजार में सुनसानी है छाई हुई है। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम जानकारी डॉक्टर आरके सिंह के अनुसार मई माह में 2017 में सबसे अधिक तापमान रहा था और उसके बाद बीते बुधवार का दिन सबसे गर्म था। आगामी चार से पांच दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है और इस दौरान गर्मी में और अधिक बढ़ौतरी दर्ज की जाएगी।