Uttarakhand:- गर्भ गृह से बाहर आई बाबा केदार की डोली….. धाम के लिए किया प्रस्थान

राज्य में आज सोमवार के दिन भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली गर्भ गृह से निकालकर धाम के लिए ले जाई गई। बता दे कि हिमालय स्थित केदारनाथ धाम के लिए भगवान केदारनाथ ने प्रस्थान किया। सोमवार की सुबह पूजा अर्चना के बाद मंदिर के गर्भ गृह से डोली को बाहर सभा मंडप में विराजमान किया गया जिसमें हक हकूकधारी की ओर से भगवान की चल उत्सव विग्रह डोली का श्रृंगार किया गया और उसके बाद तीन बार मंदिर की परिक्रमा कर डोली ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।

बता दे कि आज रात को डोली गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेगी इसके बाद गुप्तकाशी और और फिर 9 मई को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी तथा 10 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस बार भी पिछले बार की तरह चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालु काफी उत्साहित है और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया हुआ है। 10 मई को पूरे विधि विधान के साथ भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।