स्वामी विवेकानंद पर आधारित गद्यांश प्रश्नोत्तरी पर
मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के प्रतीक बिष्ट कक्षा 6 के छात्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
दिनांक 05..5.2024 को रामकृष्ण मिशन की स्थापना तथा स्वामी विवेकानंद के शिकागो से लौटने के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रामकृष्ण कुटीर द्वारा जिला स्तर पर प्रतियोगिता का द्वितीय चरण का आयोजन जी. आई .सी .अल्मोड़ा के सभागार में आयोजित किया गया।
जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता , गघांश पर आधारित प्रश्न प्रतियोगिता , विकल्पों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , भाषण प्रतियोगिता , डिबेट ,गीता पाठ , निबंध प्रतियोगिता आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर प्रतीक बिष्ट कक्षा 6 मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के विद्यार्थी ने गद्यांश पर आधारित प्रश्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
मानस परिवार, हर्ष के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करता है। मानस पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा की प्रधानाचार्य मंजू बिष्ट एवं शिक्षक शिक्षिकाएं ललिता सिराड़ी , दीक्षा कांडपाल, अनंत बिष्ट, अनीता नेगी, उमा पूना,जगदीश अधिकारी, राकेश, नीमा नगरकोटी, नीम बिष्ट, साक्षी कांडपाल, दीपिका, मैनेजिंग डायरेक्टर कमल कुमार बिष्ट ममता त्रिपाठी आदि ने खुशी जाहिर कर शुभकामनाएं दी। आगामी 25 मई को सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद कुटीर ट्रस्ट के द्वारा यह घोषणा की गई।