
अल्मोड़ा। जिले में नारायण सिंह सिराड़ी की याद में प्रताप मेडिकल सेंटर धारानौला अल्मोड़ा में निशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें कैलाश यूरो सेंटर पीलोकोठी से डॉक्टर लक्ष्मीकांत जोशी, डॉ यमन वर्मा, डॉक्टर जी एस बिष्ट ने 115 मरीजों की जांच की और ब्लड प्रेशर ,शुगर ,लीवर इत्यादि की निशुल्क जांच मरीज ने करवाई।
साथ ही मरीज को दवाएं भी वितरित की गई। इस अवसर पर प्रताप मेडिकल सेंटर प्रबंधक नीरज सिराडी,नीलू सिराड़ी, रेनू लोहनी, योगेश कुमार ,ललित नेगी, देवेंद्र सिंह भंडारी, संजय गुप्ता हेमंत पांडे, पारस नेगी ,दिया कार्की, दयाल टम्टा, निशा सिंह, रोहित चंद्र के अलावा शिखर होटल एवं जगत मोहनी फाउंडेशन का सहयोग भी काफी सराहनीय रहा।
