Uttarakhand – युवती को सोशल मीडिया पर दोस्ती पड़ी भारी, 16 लाख रुपये ठग ले गया दोस्त

जिस प्रकार युवाओं पर सोशल मीडिया का भूत सवार है उसे देखते हुए क्राइम बढ़ता जा रहा है| सोशल मीडिया पर कई बार हम ऐसे गलत लोगों से दोस्ती कर लेते हैं जिनका इरादा सही नहीं होता है| हमें सोशल मीडिया पर दोस्त बनाने से पहले एक बार पूरी जानकारी उसके बारे में प्राप्त कर लेनी चाहिए| ऐसी ही एक खबर नैनीताल के लालकुआं सी आ रही है जहां एक अफ्रीकी युवक ने सोशल मीडिया पर महिला को दोस्त बनाकर महिला से 16 लाख रुपये ठग लिए| पुलिस ने अफ्रीकी युवक की खोज करके उस पर मुकदमा दर्ज किया और उसे जेल डाल दिया|


गिरफ्तार युवक 2017 में स्टडी वीजा लेकर भारत आया था| विदेशी नागरिक को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक कृपाल सिंह, हेड कांस्टेबल दीपक अरोरा, कांस्टेबल अनिल शर्मा आदि शामिल है| पुलिस ने कहा कि मामले में एक अज्ञात महिला भी शामिल है| जिसकी पुलिस जांच कर रही है| इसके अलावा आरोपी के खाते कोशिश करने के साथ जिन अन्य खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ है उनकी भी पुलिस जांच कर रही है|


इसी माह राजीव नगर बंगाली कॉलोनी निवासी शीला चतुर्वेदी पत्नी दीपक कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही क्रिस ईडन नाम के एक व्यक्ति ने उसकी फेसबुक पर दोस्ती हुई| 7 अक्टूबर को उसके पास फोन आया| जिसने अपने आप को दिल्ली एयरपोर्ट का कर्मचारी बताते हुए लंदन से पार्सल आने की जानकारी दी| उसने कहा कि पार्सल 45 लाख रुपये का है| जिस कारण कस्टम विभाग ने उसे पकड़ लिया है|

महिला ने उसके फेसबुक मित्र ने उपहार भेजे जाने की जानकारी दी| फोन करने वाले ने महिला से पार्सल छुड़ाने के लिए 95 हजार रुपये भेजने को कहा| महिला ने बिना सोचे समझे उसके बताए हुए अकाउंट में पैसे डाल दिए| इसके बाद महिला को दूसरे नंबर से फोन आया जिसमें इनकम टैक्स की कार्यवाही के नाम डरा कर साढ़े चार लाख रुपये की डिमांड की गई| महिला ने अपने जेवर गिरवी रखा है फिर से पैसे भी दिए| महिला को डरा धमका कर विदेशी ने 16 लाख रुपये ठग लिए| इतना लेने के बावजूद भी आरोपी महिला को फोन पर फोन करके पैसे की डिमांड कर रहा था|

इसी बीच महिला ने आरोपी द्वारा भेजी गई रसीद की जांच की तो वह निकली निकली| इसके बाद महिला ने पुलिस को सारी जानकारी दी| पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने सर्विलांस के माध्यम से मूल रूप से वेस्ट इंडिया निवासी कोन पुत्र जेरीगोवे सोवन्डे उनकी हाल निवासी चंदन बिहार, बाहरी नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया| आरोपी के पास से पुलिस ने घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त मोबाइल, लैपटॉप, 10 सिम कार्ड, दो बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और पासपोर्ट बरामद किए|