Uttarakhand:- चार धाम के लिए रोटेशन की होगी 2200 बसे….. इस दिन निकाली जाएगी लॉटरी

राज्य में जल्द ही चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और चार धाम यात्रा के लिए आगामी 26 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी जो यात्री रोटेशन की बसों से यात्रा करेंगे उनके लिए स्लाट आरक्षित किए जाएंगे।

बता दें कि इस बार 2200 बसों को चार धाम यात्रा में संयुक्त रोटेशन में शामिल किया गया है और 26 अप्रैल को यात्रा में बसों के नंबर के लिए लॉटरी निकाली जाएगी। चार धाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने रोशन की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त स्टॉल जारी करने की मांग करी है तथा रोटेशन के अध्यक्ष नवीन रमोला के अनुसार चार धाम यात्रा के लिए 26 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी इसके बाद 9 मई को यात्रा प्रारंभ होगी जो यात्री बसों से यात्रा करेंगे उनके लिए स्लॉट भी आरक्षित किए जाएंगे।