उत्तराखंड – मुफ्त राशन के लिए और करना होगा इतना इंतजार, जानिए क्यों?

उत्तराखंड राज्य खाद्य योजना के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड धारकों को मुफ्त राशन के लिए अभी 2 सप्ताह और इंतजार करना होगा| जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के कार्ड धारकों को इसी सप्ताह राशन वितरित हो जाएगा|


बता दें कि बीते सप्ताह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड राज्य खाद्य योजना के कार्ड धारकों को दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक का मुफ्त राशन दिए जाने की घोषणा की थी| राष्ट्रीय खाद्य और अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन गोदाम में आ चुका है लेकिन राज्य खाद्य कार्ड धारकों का राशन अभी नहीं आया है|


अपर आयुक्त पीएस पांगती ने कहा कि, मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा का प्रस्ताव अभी कैबिनेट में लाया जाएगा और इसके बाद शासनादेश जारी होगा| जिसके लिए राज्य खाद्य योजना के कार्ड धारकों को 2 हफ्ते का और इंतजार करना होगा|