Uttarakhand:- पिछले 15 वर्षों में नैनीताल सीट पर सबसे कम हुआ मतदान……पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बीते 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो चुके हैं। बता दें कि पिछले 15 वर्षों में नैनीताल सीट पर काफी कम मतदान देखने को मिला है। सबसे कम मतदान इस बार देखने को मिला है। नैनीताल सीट पर 61.75% मतदान हुआ और वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव से तुलना करें तो इस संसदीय सीट पर मतदान 7.70% घट गया है जो कि पिछले 15 सालों में सबसे कम है।

मतदान में कमी के कई कारण देखे जा रहे हैं। बता दें कि चुनाव के प्रति वोटरों की रुचि मे कमी होना, स्थानीय मुद्दों की कमी ,प्रत्याशियों को लेकर क्रेज कम होना और युवाओं का नौकरी के लिए बाहर होना यह सब चुनाव के लिए मतदान प्रतिशत में कमी का कारण हो सकता है। नैनीताल में देखे तो 2004 में 48.87, 2009 में 58.65, 2014 में 68. 00, 2019 में 68.83 और 2024 में 61.75 प्रतिशत मतदान हुआ है।