अल्मोड़ा। जिले में पुलिस ने शराब के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दे कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अवैध तरीके से शराब तस्करी करने वालों पर शिकंजा कस रही है और पुलिस ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए चेकिंग अभियान भी जोरों- शोरों से शुरू कर दिया है। इसी को देखते हुए रानीखेत में पुलिस ने एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वाहनों की तलाशी ली।
इस दौरान एक ऑल्टो कार की चेकिंग की गई और कार से 67 बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित मनोज सिंह नेगी निवासी पंतकोटली रानीखेत के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।