लोक सभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के लिए युवाओं व मतदाताओं को शत -प्रतिशत मतदान हेतु राज्य निर्वाचन अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में राज्य व जिला स्तर पर विविध रील बनाओ,
क्विज प्रतियोगिताएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गयी है।
मतदाता जागरूकता और युवाओं के लिए वोट की अपील पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अध्यापक कृपाल सिंह शीला (स.अ.-विज्ञान), राजकीय जूनियर हाईस्कूल- मुनियाचौरा, क्षेत्र – भिकियासैंण (अल्मोड़ा) में कार्यरत शिक्षक मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अब तक 75 से अधिक रील बनाकर व मतदाता जागरूकता से संबधित कुमाउनी गीतों व स्लोगन के माध्यम से बासोट/भिकियासैंण के गाँव/ बाजार क्षेत्र में युवा, दिव्यांग, महिला, पुरुष, वरिष्ठ मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। ये रील / वीडियो राज्य/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये ई- मेल, ईस्टाग्राम व हृवटसैप नंबर पर भेज दिये हैं। इससे पूर्व लोकतंत्र के इस महाकुम्भ में कृपाल सिंह शीला को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्लोगन प्रतियोगिता में महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड लें.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में राज्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा गाँधी पार्क- देहरादून में सम्मानित किया जा चुका है। कृपाल सिंह शीला समय – समय पर छात्रहित/समाजहित , हर क्षेत्र में अभिनव/ नवाचारी कार्यक्रम करते रहते हैं। आओ हम सब मिलकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। “मजबूत लोकतंत्र , विकास का मूलमंत्र”।