Uttarakhand:- राज्य में आज से शुरू होगी देहरादून से बेंगलुरु की हवाई यात्रा……. विस्तारा करेगी शुरुआत

उत्तराखंड राज्य में आज से विस्तारा बेंगलुरु के लिए हवाई फ्लाइट की शुरुआत करने जा रही है। बता दे कि समर सीजन शुरू हो चुका है और देहरादून एयरपोर्ट पर फ्लाइटो की संख्या में भी बढ़ोतरी शुरु हो चुकी है।

देहरादून से बेंगलुरु जाना काफी आसान हो जाएगा। विमानन कंपनी विस्तारा आज बेंगलुरु और देहरादून के बीच अपनी सीधी उड़ान शुरू करेगी। बता दे की हवाई रूट पर सप्ताह में हर दिन यह सेवा संचालित होगी। विस्तारा की फ्लाइट संख्या यूके 0616 बेंगलुरु से सुबह 11:20 में उड़ान भरते हुए दोपहर 2:20 में देहरादून पहुंच जाएगी और समर सीजन में यात्रियों की संख्या भी दोगुनी हो जाएगी।