उत्तराखंड राज्य में रोडवेज के कर्मचारियों और अधिकारियों को बड़ी सौगात मिली है। बता दे कि उनके महंगाई भत्ते में 4% बढ़ौतरी की गई है।
अधिकारियों और कर्मचारी को 42 के बजाय 46% महंगाई भत्ता मिलेगा और उत्तराखंड परिवहन निगम के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रबंधन द्वारा 4% बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का निर्णय लिया गया है इसके लिए आदेश जारी हो चुके हैं। रोडवेज के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं उनके द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार 35वी बैठक में निदेशक मंडल द्वारा यह निर्णय लिया गया है और अब कर्मचारियों व अधिकारियों को 42 के बजाय 46% महंगाई भत्ता मिलेगा। 1 मार्च से महंगाई भत्ते की दर 46% के तौर पर दी जाएगी।