![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के लक्ष्य सेन जो कि बैडमिंटन के चैंपियन है उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑल इंग्लैंड सुपर 1000 बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। बता दें कि शटलर लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर तीन और चौथे क्रम के डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन को हराकर जबरदस्त उलटफेर करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी के अनुसार लक्ष्य की टक्कर अब मलेशिया के ली जिया से होने वाली है। लक्ष्य ने उन्हें 2022 के ऑल इंग्लैंड के क्वार्टर फाइनल में भी हराया था और इस बार 2024 में भी लक्ष्य तथा ली जिया आमने-सामने होंगे। बता दें कि लक्ष्य बीते वर्षों में अपने शानदार प्रदर्शन से देश के लिए कई मेडल जीत चुके हैं और अपना काफी नाम भी बैडमिंटन की दुनिया में बनाया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)