अल्मोड़ा। आज दिनांक 16 मार्च 2024 को राजकीय महाविद्यालय मासी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में मतदान जागरूकता अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एपी सिंह की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया तथा उन्होंने अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं से आगामी चुनाव में मतदान करने के लिए कहा और महिलाओं एवं नव मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए भी उन्होंने प्रेरित किया।
इसके बाद महाविद्यालय से मासी बाजार होते हुए केनरा बैंक तक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की और छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर तथा बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान डॉ अनुराधा, डॉ राकेश, डॉ पूरन राम, डॉ गौरव कुमार, मनोज सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।