उत्तराखंड राज्य में आगामी 19 अप्रैल को प्रथम चरण में पांचो लोकसभा सीटों पर चुनाव हो जाएंगे। इसके बाद अब परिणाम की तिथि भी घोषित कर दी गई है। बता दे कि 4 जून को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे 4 जून को मतगणना होगी और निर्वाचन आयोग द्वारा न सिर्फ चुनाव की तारीख बल्कि नतीजे की तारीख की घोषणा भी कर दी है।
लोकसभा चुनाव की तारीख ऐलान होने के बाद उत्तराखंड राज्य में आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड से कुल 5 सीटे हैं जिसमें से तीन गढ़वाल और दो कुमाऊं मंडल से हैं। फिलहाल लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा अपने पांचो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है और कांग्रेस ने केवल तीन प्रत्याशी घोषित किए हैं।