![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में चुनावी सरगर्मी बढ़ने लगी है और कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस को झटका दे रहे हैं। बता दे कि चुनाव से पहले मनीष खंडूरी ने पार्टी छोड़ दी है और अब वह भाजपा में शामिल हो चुके हैं। मनीष खंडूरी ने कहा कि जिस पार्टी को छोड़कर आया हूं वह लोग भी अच्छे हैं उन्होंने हरीश रावत, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, करन माहरा, रंजीत रावत के नाम के लिए कहा कि वे लोग काफी अच्छे लोग हैं लेकिन मैंने इस यात्रा में एक चीज सीखी है कि इस देश को और उत्तराखंड को यदि कोई आगे बढ़ा सकता है तो वह भाजपा है। बता दें कि बीते शनिवार को वह भाजपा में शामिल हुए और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा की सदस्यता दिलाई।
भाजपा में शामिल होने के बाद उनका कहना था कि वह कोई निजी स्वार्थ के कारण भाजपा में नहीं आए हैं और ना ही उन्हें किसी पद की चाहत है। उनका कहना था कि राजनीतिक यात्रा में अभी तक मैंने यह सीखा है कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व आगे ले जा सकता है। राहुल गांधी के बारे में कहते हुए उन्होंने कहा कि वह अच्छे आदमी है लेकिन देश का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ना ही मुझे 2019 में टिकट की चाहत थी और ना ही 2022 में और अब भी मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मेरे परिवार पर भाजपा के बहुत एहसान है मेरे पिता को दो बार मुख्यमंत्री बनाया और मेरी बहन को विधानसभा अध्यक्ष बनाया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)