Uttarakhand:- मनीष खंडूरी के बाद लक्ष्मी राणा ने छोड़ी पार्टी……… कांग्रेस को दिया बड़ा झटका

उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं। बता दे कि मनीष खंडूरी के बाद अब कांग्रेस की प्रदेश महिला सचिव व रुद्रप्रयाग के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा ने कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ लिया है।

उनके अनुसार पिछले दिनों राजनीतिक द्वेष के चलते ईडी की कार्यवाही हुई थी जो कि एक कानूनी प्रक्रिया है लेकिन पार्टी की तरफ से इस दौरान उनके खिलाफ हुई कार्यवाही में कोई प्रतिक्रिया न मिलने और दुख की घड़ी में ढांढस ना बधाने के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ दी है।उनका कहना है कि जब ईडी की कार्यवाही हुई थी तो पार्टी ने साथ नहीं दिया था। उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को त्यागपत्र भेजा और कहा कि 27 साल से ज्यादा समय से वह पार्टी से जुड़ी हुई है। 1998 में उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री भी रही और 1997 से 2001 तक कांग्रेस पार्टी से ब्लॉक प्रमुख रही उन्होंने विभिन्न तरीकों से अपनी सेवा दी लेकिन जब ईडी की कार्यवाही हुई तो उस दुख की घड़ी में किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया यह कहते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया है।