Uttarakhand:- राज्य में 71 हजार करोड़ से अधिक निवेश एमओयू की हुई ग्राउंडिंग……. सीएम ने अफसरो को दिए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में अब तक 71 हजार करोड़ से अधिक निवेश एमओयू की ग्राउंडिंग हो चुकी है तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अफसर को निर्देश दिए गए हैं कि राज्य की भौगोलिक अनुकूलता और रोजगार देने वाले निवेश प्रस्तावों को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें धरातल पर उतारा जाए। बता दे कि राज्य के अर्थव्यवस्था और रोजगार में बढ़ोतरी हो सके इसके लिए सरकार द्वारा दिसंबर माह में वैश्विक निवेशक सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें कुल मिलाकर 3.56 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव पर सरकार ने एमओयू किया था। सरकार द्वारा हुए समझौता ज्ञापन में अब तक विनिर्माण और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश एमओयू को धरातल पर उतारा गया है।

विनिर्माण क्षेत्र में 30,896 करोड़ और ऊर्जा क्षेत्र में 27,734 करोड रुपए के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी हैं इसके साथ ही राज्य के देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में बड़े निवेश पर काम हो रहा है। अर्थव्यवस्था बढ़ सके और रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक निवेशक सम्मेलन का आयोजन दिसंबर माह में किया गया था। बता दे कि धरातल पर उतरे निवेश में विनिर्माण, ऊर्जा, पर्यटन, हेल्थ केयर ,हाउसिंग, रियल एस्टेट, अवस्थापना क्षेत्र के निवेश को धरातल पर उतारने का काम शुरू हो चुका है और कुल मिलाकर 71,000 करोड़ से अधिक निवेश एमओयू की ग्राउंडिंग हो चुकी है।