Uttarakhand:-दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे दुष्यंत कुमार गौतम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना करी प्रचार वीडियो वैन

उत्तराखंड राज्य में अपने शनिवार और रविवार के दिन दो दिवसीय दौरे को लेकर उत्तराखंड पहुंचे भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार ने प्रचार वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है।

बता दे कि चुनाव अभियान को धार देने के लिए वह उत्तराखंड आए हुए हैं। अपने उत्तराखंड के दौरे के दौरान वह टिहरी, हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की चुनाव प्रबंधन समिति एवं संकल्प अभियान के तहत भी कई वर्गों की बैठकों में शामिल होंगे। दुष्यंत कुमार गौतम ने परेड ग्राउंड स्थित टिहरी लोकसभा चुनाव कार्यालय देहरादून से वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार के लिए रवाना किया जिसके बाद वह महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल हुए।