
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में हुई हिंसा के बाद राज्य के पर्यटन व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है। बता दे कि होटल की 50 फ़ीसदी बुकिंग रद्द होने से होटल मालिकों को भी काफी नुकसान इन दिनों झेलना पड़ा है।
हल्द्वानी में बवाल के बाद जो कर्फ्यू लगा उसका असर सबसे ज्यादा नैनीताल के पर्यटन व्यवसाय पर देखने को मिला है। सरोवर नगरी के पर्यटन कारोबार पर कर्फ्यू का वार साफ नजर आ रहा है क्योंकि कर्फ्यू के बाद पर्यटकों ने बुकिंग भी रद्द कर दी थी और रविवार को भी डे विजिट पर आने वाले सैलानियों की संख्या काफी कम रही। नैनीताल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के महासचिव वेद साह के अनुसार इस वीकेंड पर काफी कम संख्या में सैलानी पहुंचे और 50% तक एडवांस बुकिंग भी प्रभावित हुई है। दिल्ली, लखनऊ, कानपुर आदि शहरों से आने वाले सैलानी हल्द्वानी में लगे कर्फ्यू का हाल जानने के बाद नैनीताल नहीं आए और अब आगे भी पर्यटकों ने बुकिंग रद्द कर दी है।
