हल्द्वानी हिंसा: – 3 दिन से बंद है इंटरनेट सेवा…….. जानिए कब तक होगी सुचारू

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में अवैध मदरसे को लेकर हिंसा भड़की थी। बता दे कि गुरुवार की शाम से हिंसक घटना के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। गुरुवार की शाम 10:00 बजे से शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई इस हिंसा में करोड़ों का नुकसान हुआ है और 5000 से अधिक लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है।

बता दे कि अवैध मदरसे और नमाज के लिए बनाई जा रही इमारत पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया और स्थानीय लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान 6 लोगों की जान चली गई इंटरनेट सेवा बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीएसएनएल, वोडाफोन ,एयरटेल ,जियो समेत अन्य नेटवर्क पर इंटरनेट सेवा संचालित नहीं हो पाई है और सैकड़ो यूजर्स सूचना न मिल पाने के कारण परेशान है सबसे अधिक परेशानी वर्क फ्रॉम होम से जुड़े लोगों को हो रहे हैं और उनका काम प्रभावित हो रहा है तथा परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को भी दिक्कतें आ रही हैं। बीएसएनल के डीजीएम भीम बहादुर के अनुसार जब तक पुलिस प्रशासन की ओर से अनुमति नहीं मिलेगी तब तक संचार सेवाएं सुचारू नहीं होगी। बता दे कि शहर के बाहरी क्षेत्र में भी इंटरनेट को बंद किया जा रहा है जिसके कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शहर में अराजकता का माहौल न बने।