Uttarakhand – सुनार की दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने किया लूट का प्रयास……. विरोध करने पर सिर पर मारा तमंचे का बट

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से अक्सर चोरी और डकैती की घटनाएं अधिक सामने आती है। बता दें कि रुड़की से फिर एक ऐसी घटना सामने आ रही है जहां नीलकमल वर्मा की टीना ज्वेलर्स के नाम से दुकान है और वहां पर शुक्रवार की रात 9:30 बजे दो नकाबपोश बदमाश घुस गए तथा उन्होंने चोरी का प्रयास किया।

नीलकमल वर्मा अपनी दुकान पर बैठे हुए थे इसी दौरान दोनों बदमाश उनकी दुकान के बाहर आकर रुके और अंदर घुस गए तथा उन्होंने दुकान में लूट का प्रयास किया। जब दुकानदार ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर तमंचे के बट से हमला करते हुए उसे घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली। फिलहाल बदमाशों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है लेकिन बदमाश फरार है पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही उन्हें ढूंढ लेगी। इस घटना के बाद आसपास के दुकानदार और लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए इसलिए बदमाश दुकान को लूट नहीं पाए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।