Uttarakhand:- राज्य में आज साफ रहेगा मौसम…… इस दिन से बारिश और बर्फबारी के आसार

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 3 फरवरी 2024 को शनिवार के दिन मौसम साफ रहेगा। बता दें कि बीते शुक्रवार को पहाड़ों से लेकर मैदानो तक राज्य में मौसम काफी सुहावना था बारिश और बर्फबारी के बाद धुंध छटने से चमचमाती धूप खिली और ठंड से लोगों को राहत मिली।

हालांकि पहाड़ों में बर्फ पिघलने के कारण ठंडी हवाओं ने सुबह-शाम समस्या बढ़ाई लेकिन धूप खिलने के कारण लोगों को काफी राहत भी मिली और आज शनिवार को भी मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मौसम साफ रहेगा सुबह हल्का कोहरा छाएगा दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री तथा रात का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहने के आसार है और रविवार को एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलेगा पहाड़ों में बर्फबारी और मैदाने में बारिश की संभावना है और आगामी 5 फरवरी को भी मौसम का मिजाज बदला रहने का अनुमान लगाया गया है इसके बाद 6 फरवरी को प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा।