
वर्तमान में जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चला रहा है वहीं दूसरी तरफ अल्मोड़ा के रानीखेत में काकड़ीघाट क्षेत्र के अंतर्गत महिलाओं ने भी नशे के खिलाफ जंग छेड़ दी है। बता दें कि महिलाओं ने जन जागृति संवाद कार्यक्रम में भाग लेकर यह संकल्प लिया और एकजुट होकर नशे का सामान बेचने तथा इसका उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही।
लोक शक्ति मंच की तरफ से रामलीला मैदान में बीते रविवार को महिलाओं ने जागृति संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सड़का , सुनियाकोट, काकडीघाट, नौगांव तथा आसपास के अन्य गांवो की महिलाओं ने भी भाग लिया और ग्राम विकास अधिकारी दयाशंकर द्वारा महिलाओं को कई योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम संयोजक पुष्पा पांडे का कहना था कि आज के दौर में नशा घरेलू हिंसा को बढ़ा रहा है और इस मामले में महिलाओं को एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी तथा अब क्षेत्र के अंतर्गत नशे के सामान की बिक्री नहीं होगी और महिलाओं ने ठान लिया है कि शराब बेचने वालों को भी वह सबक सिखाएंगी।

