अल्मोड़ा:- दुष्कर्म के मामले में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोप में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि एसएसजे परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसके बाद वह लगातार फरार चल रहा था। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

यह मामला बीते वर्ष 24 नवंबर का है जब एसएसजे परिसर के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था और आरोप था कि उसने डरा धमकाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती का मेडिकल परीक्षण करवाया और आरोपित के खिलाफ धारा 376 और धारा 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया मगर आरोपित तब से फरार चल रहा था और वहीं एसएसपी देवेंद्र पींचा ने इस मामले में टीम का गठन कर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए थे। हरकत में आई पुलिस ने आरोपित पंकज कार्की को 25 जनवरी को जीआर गेट अल्मोड़ा से गिरफ्तार कर लिया है तथा उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।