आज पूरा देश मनाएगा गणतंत्र दिवस…… कर्तव्य पथ पर पहली बार परेड के दौरान देखने को मिलेंगे कुछ अन्य खास नजारे

आज दिनांक 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर विभिन्न राज्यों की झांकियां निकाली जाएगी। बता दे कि कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान भारत की बढ़ती सैन्य ताकत और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा।

इस दौरान महिला शक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों पर केंद्रित भव्य समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सशस्त्र बलों की परेड में मिसाइल, ड्रोन, जैमर, निगरानी प्रणाली वाहनों पर लगे मोर्टार और बीएमपी2, पैदल सेना के लड़ाकू वाहन आदि का प्रदर्शन किया जाएगा।

बता दे कि तीन सेवाओं की महिला दस्ता देश के इस सबसे बड़े समारोह में पहली बार शामिल होगी। लेफ्टिनेंट दीप्ति राणा और प्रियंका सेवदा रडार और पिनाका रॉकेट प्रणाली का परेड में नेतृत्व करेंगी।परेड की शुरुआत पारंपरिक सैन्य बैंड के बजाय 100 से अधिक महिला कलाकारों द्वारा शंख नादस्वरम, नगाड़ा जैसे भारतीय संगीत वाद्य यंत्र बजाने से होगी। बता दे की परेड सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी और 90 मिनट तक चलेगी।