Uttarakhand -हज यात्रियों से धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपित गिरफ्तार

हज यात्रियों से धोखाधड़ी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित को ज्वालापुर पुलिस ने केरल से गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि ज्वालापुर क्षेत्र में साल 2018 में हज यात्रियों के साथ धोखाधड़ी हुई थी और फरार चल रहे आरोपित को अब जाकर गिरफ्तार किया गया है। ट्रांजिट की डिमांड पर हरिद्वार लाकर उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक ज्वालापुर कैथवाड़ा निवासी शौकीन अहमद द्वारा हज यात्रियों को 2018 में मक्का और मदीना भेजने का काम शुरू किया गया था शौकीन अहमद ने 100 हज यात्रियों की बुकिंग लेकर आगे दो अलग-अलग टूर कंपनियों के माध्यम से वीजा लगवाने के लिए आवेदन किया और केवल 19 हज यात्रियों का ही वीजा लग पाया। दोनों टूर कंपनियों ने धोखाधड़ी कर 39 लाख से अधिक की रकम हड़प ली। इस मामले में 24 नवंबर 2020 को शौकीन की शिकायत पर पुलिस ने शाहजमाल, सैयद आरिफ, शमनंद आदि के खिलाफ पैसे हड़पने और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था मामले में फरार चल रहे शमनंद बाबू निवासी पच्छाटीरी थाना तिरुर जिला मालपुरम केरल की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे जिसे अब जाकर गिरफ्तार किया गया है।