अल्मोड़ा:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामशिला वार्ड मल्ला महल के राम मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में 14 जनवरी से बड़े मन्दिरो में स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया जा रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राम मंदिर का उद्घाटन व प्राण , प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, इसी कार्यक्रम के तहत आज 9 बजे से भारतीय जनता पार्टी,अल्मोड़ा नगर मंडल के द्वारा राम शिला वार्ड मल्ला महल के राम मंदिर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया ,जिसमें कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक कैलाश शर्मा व भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला व नगर के पदाधिकारि मौजूद रहे।

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर में चारों तरफ साफ सफाई की गई और पूरे मन्दिर परिसर में झाड़ू लगाता गया।आज के स्वछता अभियान में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के पर्यावरण निरीक्षक,प्रवेक्षक, प्रर्यावरण मित्रों का भी सहयोग व योगदान रहा। सभी ने मिलजुल कर सफाई अभियान को सफल बनाया। आज के स्वछता कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट,जिला उपाध्यक्ष कैलाश गूरुरानी, बीना नयाल, मीना भैसोड़ा, जिला मंत्री महेश बिष्ट, जिला सह मिडिया प्रभारी जगत तिवारी, नमो ऐप कृष्ण बहादुर, नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू, नगर, महामंत्री अर्जुन बिष्ट, ,नगर अध्यक्ष चन्दन बहुगुणा, जिला उपाध्यक्ष नमन गुरुरानी, महामंत्री पारस कांडपाल, पियुष कुमार मंत्री मोहित बिष्ट, आशीष उपाध्याय , अनुसूचित जाति नगर अध्यक्ष मुकुल कुमार, गोपाल जीना, चन्दन रावत, सलमान अंसारी ,गीता जोशी, गीता भट्, स्मिता साह, जया पाण्डे, हेमा टम्टा, सन्तोष टम्टा,नईमा खातुन, भगवती मेहता, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक,लक्ष्मण सिंह, पर्यावरण प्रवेक्षक दीपक कुमार, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, पर्यावरण मित्र , घनश्याम , कृष्णा,बबली, तनुजा, गुड़िया,चन्दु, घनश्याम आदि लोगो ने योगदान दिया।