Uttarakhand – जनवरी माह में भी वीरान है केदारनाथ के पहाड़…..बर्फबारी के लिए तरस रहा है राज्य

उत्तराखण्ड राज्य में इस बार बारिश और बर्फबारी न होने के कारण सूखी सर्दी की समस्या लोगों को सता रही है। बता दे कि जनवरी का पहला पखवाड़ा बीत चुका है लेकिन फिर भी केदारनाथ धाम के आसपास की पहाड़ियां विरान पड़ी हुई है।

वहां पर बर्फबारी नहीं हुई, बीते वर्षों में केदारपुरी दिसंबर अंत तक 6 से 8 फीट मोटी बर्फ की चादर ओढ़ लेती थी मगर इस बार यहां पर नाम मात्र बर्फबारी हुई और जनवरी में भी बर्फबारी का नामोनिशान नहीं रहा। बर्फबारी और बारिश न होने का कारण मौसम विभाग ने कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और हिमालय क्षेत्र में वर्षा वाले बादल विकसित न होने को बताया है। इससे मौसम सामान्य से अधिक शुष्क बना हुआ है और कोरी ठंड के कारण तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जिससे केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य भी बंद कर दिए गए हैं। बर्फबारी कारण जनवरी माह में केदारनाथ चांदी की तरह चमकने लगता था मगर इस बार केदारनाथ धाम और उसके आसपास की पहाड़ियां बर्फबारी के लिए तरस रही है और वीरान नजर आ रही है।