Uttarakhand – झांझरा में गैस रिसाव के कारण मुश्किल हुआ सांस लेना……. तीन बेहोश….. मुख्यमंत्री ने दिए यह निर्देश

उत्तराखण्ड राज्य में मुख्यमंत्री ने प्रेम नगर में स्थित झांझरा के अंदर हुई गैस रिसाव को लेकर कहा है कि क्षेत्र में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना को देखते हुए ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए हैं।

झांझरा में एक खाली प्लॉट के अंदर क्लोरीन गैस से भरे 7 सिलेंडर में से एक लीक हो गया जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी जिसके कारण 100 घरों को खाली करवाकर उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। गैस रिसाव के कारण जेसीबी चालक समेत तीन लोग बेहोश भी हो गए और लीकेज वाले सिलेंडर को पानी व चूने से भरे 8 फीट के गहरे गड्ढे में दबाया गया फिर भी गैस का रिसाव जारी रहा। इसके साथ ही प्लॉट के मालिक दीपक गुप्ता के खिलाफ मानव जीवन को खतरे में डालने,प्रदूषण फैलाने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम प्रधान पिंकी देवी का कहना है कि गैस की दुर्गंध क्षेत्र में सोमवार की शाम से आ रही थी और धीरे-धीरे दुर्गंध बढ़ने लगी आसपास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत प्रेम नगर थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई ।सबसे पहले आसपास के घरों को खाली करवाया। गैस रिसाव के कारण तीन लोग बेहोश भी हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।