Uttarakhand- स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने 15 जनवरी तक नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने का किया वादा

उत्तराखंड राज्य में डॉक्टर धन सिंह रावत ने आगामी 15 जनवरी तक सभी नर्सिंग अधिकारियों को नियुक्ति पत्र देने का वादा किया है।

बता दे कि संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने डॉक्टर धन सिंह रावत से उनके यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर मुलाकात की तथा उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी और उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया कि 1376 चयनित नर्सिंग अधिकारियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिए जाएं। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री का कहना था कि नर्सिंग अधिकारियों को हर जिले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में नियुक्ति पत्र जल्द ही जारी किए जाएंगे। उनका कहना था कि 8 जनवरी को टिहरी एवं उत्तरकाशी, 9 जनवरी को रुद्रप्रयाग एवं चमोली, 10 को पौड़ी, 11, 12 और 13 को कुमाऊं और 15 जनवरी को हरिद्वार, देहरादून, उधम सिंह नगर में सभी चयनित अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा लैब टेक्नीशियन को भी इसी माह मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे और स्वास्थ्य विभाग में वर्षवार लैब टेक्नीशियन के पदों को भरा जाएगा।