![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जुबिन नौटियाल का प्रभु श्री रामचंद्र को लेकर भजन काफी पसंद आया है। बता दें कि श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न सिर्फ अयोध्या बल्कि पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इन दिनों देश का वातावरण राममय हो गया है और राम के गीत लोगों की जुबान पर हमेशा रहते हैं। वही स्वाती मिश्रा और जुबिन नौटियाल के भजन तो काफी वायरल हो रहे हैं।
बता दे कि जुबिन नौटियाल का ‘ मेरे घर राम आए हैं’ भजन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खूब भाया है उन्होंने इस भजन की काफी तारीफ की और तारीफ करते हुए लिखा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या के साथ-साथ पूरा देश राममय हो गया है। रामलला की भक्ति से ओत प्रोत जुबिन नौटियाल, पायल देवी तथा मनोज मुंतशी का स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।उन्होंने ‘ मेरे घर राम आए है’ भजन की खूब तारीफ करी।यह भजन 2022 में रिलीज हुआ था और इस पर अभी तक 33 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं इस गाने को जुबिन नौटियाल द्वारा अपनी आवाज दी गई है और वही संगीत पायल देवी ने दिया है तथा लिरिक्स मनोज मुंतशिर के हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)