उत्तराखंड राज्य में नववर्ष के अवसर पर जश्न को देखते हुए परिवहन विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। बता दे कि वाहन दौड़ाने, हुड़दंग मचाने और नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग ने कड़ी कार्यवाही करने के लिए तैयारी कर ली है।
आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने दून शहर, मसूरी, हरिद्वार व रुड़की के लिए 8 टीमों का गठन भी कर दिया है और उन्होंने स्पष्ट किया है कि अगर परिवहन नियमों की आवहेलना की गई तो आरोपी चालक 1 वर्ष तक गाड़ी नहीं चला पाएंगे और चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निलंबित कर दिया जाएगा। देहरादून, हरिद्वार व ऋषिकेश में आरटीओ प्रवर्तन प्रशासन के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा और वही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। वाहन चालकों से अपील की गई है कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं और पार्टी में जा रहे हैं तो चालक को साथ ले जाएं या फिर वाहन बुक कर लें और चालक भी नशे का सेवन न करें। बता दें कि दुर्घटना के कारक बनने वाले चालकों का ₹10000 का चालान भी किया जाएगा और उनके विरुद्ध मुकदमा भी चलाया जाएगा इसके लिए परिवहन विभाग ने पूर्ण तैयारी कर ली है।