सनसनीखेज:-उत्तराखंड के इस क्षेत्र में महज 16 सेकंड में की गई कारोबारी की हत्या…… सीसीटीवी से हुआ खुलासा

उत्तराखंड राज्य की रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां महज 16 सेकंड में नकाबपोश बदमाशों ने पेट्रोल पंप कारोबारी की हत्या को अंजाम दिया। बता दें कि कारोबारी के ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे से इसका खुलासा हुआ है और यह बात भी सामने आई है कि वारदात से ठीक 15 मिनट पहले तीन लोग वहां से उठकर गए थे जिसके बाद बदमाश अंदर घुसे और उन्होंने इस हत्या की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस तीनों बदमाशों के बारे में जानकारी जुटा रही है तथा मौके से .32 बोर के आठ बुलेट भी मिले हैं। बता दें कि बदमाशों ने इस हत्या की घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया है और कारोबारी के हर मूवमेंट की जानकारी बदमाशों को पहले से थी। उन्हें पता था कि कारोबारी इस समय ऑफिस में मिलेंगे और साथ ही हत्या से कुछ समय पहले तीन लोग कारोबारी से मिलने के लिए उनके ऑफिस में पहुंचे थे जो घटना से करीब 15 मिनट पहले चले गए। बदमाशों ने ऑफिस में दाखिल होते ही कारोबारी पर पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तीन गोली कारोबारी के पेट , सीने और गर्दन के पास लगी है। बता दे कि बदमाशों ने हत्या से पहले अच्छी तरह रेकी की। फिलहाल इस मामले में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

Recent Posts