
उत्तराखंड राज्य में बीते कुछ समय पहले हुए सिलक्यारा सुरंग हादसे के दौरान रेस्क्यू करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। बता दें कि भूकंप के चलते यहां पर फंसे 41 श्रमिकों के लिए चलाए गए रेस्क्यू अभियान में शामिल ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के श्रमिकों को सम्मानित किया गया। इन्हें शॉल पहनाकर सम्मान दिया गया।
हादसे के बाद ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना से भी सुरंग विशेषज्ञ तथा कर्मचारियों को रेस्क्यू के लिए भेजा गया था जिसमें ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में काम कर रही मैक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के नौ अधिकारी व कर्मचारियों ने काफी बड़ी भागीदारी निभाई। कर्मचारियों ने रेस्क्यू के लिए एयरपोर्ट पर पहुंची मशीनों को चढ़ाने व उतराने तथा सिलक्यारा तक पहुंचने में भी भागीदारी निभाई इसलिए शनिवार को ढलवाला में रेल परियोजना की पहली टनल के कार्य स्थल पर मैक्स इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले कर्मचारी में मैक्स इंफ्रा कंपनी के डीजीएम सीबी गौड़ा, फोरमैन विवेक कुंबले, क्रेन ऑपरेटर मदनलाल व सुखदेव एक्सकैवेटर ऑपरेटर प्रदीप तोमर, हेल्पर प्रदीप भट्ट तथा रेजर गुरुनाम ,राकेश व गुरप्रीत शामिल रहे।
