
उत्तराखंड राज्य में शीतकाल शुरू होने के बाद से पहाड़ों के अलग ही नजारे हैं। बता दे कि उत्तराखंड का हर पर्यटक स्थल हिमशिखरों के काफी करीब है। बर्फीली चोटियों से जलधाराओं का उतरना काफी खूबसूरत सा नजारा लगता है। बता दें कि उत्तराखंड में बुग्याल ,पहाड़, बर्फीली चोटियों को देखने के लिए दूर दराज से पर्यटक पहुंचते हैं इन खूबसूरत पर्यटक स्थलों में एक नाम केदरकांठा का भी है।
केदरकांठा 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है जो की पल-पल दृश्य बदलते हुए पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। देहरादून से 225 किलोमीटर दूर स्थित है और वही इस पर्यटक स्थल पर अब लगातार पर्यटकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। यहां पहुंचने पर सबसे खास नजारा सूर्योदय का होता है और जो भी पर्यटक यहां आने की इच्छा रखता है वह यहां आकर सूर्योदय का नजारा जरूर देखा है। केदरकांठा पहुंचकर पर्यटक स्वर्गरोहिणी बंदरपूंछ, गरुड़ गंगा जैसी चोटियों का दीदार भी कर सकते हैं। बता दे कि बीते सप्ताह केदरकांठा में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों को खूब आकर्षित किया है नए वर्ष के स्वागत के लिए यहां पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है पिछले 5 दिन से केदारकांठा के बेस कैंप जकलोक थाच तक 1500 पर्यटक पहुंच चुके हैं और यहां बेस कैंपों का नजारा भी खूबसूरत बना हुआ है।
