
उत्तराखंड राज्य में पुलिस विभाग को मशीने खरीदने के लिए बजट जारी कर दिया गया है। बता दें कि अब राज्य में भी पुलिस विभाग आधुनिक सेवाओं से लैस होगा। शासन ने मशीनों की खरीद के लिए 17 करोड़ 69 लाख रुपए का बजट जारी कर दिया है।
मानक मद- 40 के तहत मिले बजट के अंतर्गत जल्द ही विभाग पुलिस मुख्यालय व जिलों के लिए मशीनों की खरीद करेगा। बजट को इस वित्तीय वर्ष में खर्च करने के निर्देश कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा दे दिए गए हैं। गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित राज्य पुलिस आधुनिकीकरण से संबंधित गोष्ठी के दौरान कार्यवाहक डीजीपी ने कुमाऊं एवं गढ़वाल परिक्षेत्र में एक-एक आउटडोर व इंडोर शूटिंग रेंज और आईआरबी प्रथम व द्वितीय में एक-एक इंडोर शूटिंग रेंज का निर्माण करने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही खेल में गतिविधियों को भी काफी बढ़ावा मिलेगा। पुलिस महानिरीक्षक पुलिस आधुनिकीकरण नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि वर्तमान में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का आवास संतुष्टि स्तर 18% है इसमें सुधार के लिए आवासों के निर्माण के लिए आगामी 3 वर्षों में 100 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की जाएगी इसकी घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुलिस स्मृति दिवस पर की गई है।
