अल्मोड़ा -: लंबित बिलों का भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा| लंबित बिलों का भुगतान न होने के कारण नाराज कोटेदारों ने पर्वतीय सरकारी सस्ता-गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के बैनर तले बुधवार को नंदा देवी मंदिर परिसर में प्रदर्शन किया|
इस दौरान उन्होंने भुगतान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है|


उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लंबित बिलों और वर्तमान तक वितरित किए गए राष्ट्रीय खाद्य योजना के बिलों का तुरंत भुगतान करने की मांग की| कहां की कुछ विक्रेताओं को हड़ताल के कारण अक्टूबर का राशन नहीं मिला, जिससे उपभोक्ता विक्रेताओं को परेशान कर रहे हैं|


जिला अध्यक्ष संजय शाह रिक्खू ने विक्रेताओं को अक्टूबर का खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की|
इस दौरान महामंत्री केसर सिंह, प्रदेश संयोजक अभय साह, विशन सिंह, मोहन भंडारी, चंदन सिंह, नारायण सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश सांगा, संदीप नंदा आदि मौजूद रहे|