उत्तराखंड -: एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई जायरोकॉप्टर की उड़ान पर संकट, पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई जायरोकॉप्टर की उड़ान पर संकट के बादल छा गए हैं|
दरअसल, उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने हवाई पट्टी का निर्माण कार्य रुकवा दिया है| यूपी सिंचाई विभाग ने यह जमीन अपनी बताई और अनुमति न लिए जाने की बात कही है| साथ ही कार्यदायी संस्था को नोटिस जारी कर जवाब तलब भी किया है|


बता दें, धर्मनगरी में 15 जनवरी से शुरू होने वाली देश की पहली जायरोकॉप्टर की हवाई सफरी के लिए रविवार को सफल ट्रायल किया गया था| इससे जायरोकॉप्टर सफरी करने वाली कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है कि सैनानियों को 1 जनवरी से हवाई सफारी कराने के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई जाएगी| इसमें पर्यटकों को 5,000 रुपये से 60 किलोमीटर की हवाई यात्रा कराई जाएगी|


जायरोकॉप्टर की हवाई सफरी के लिए पर्यटन विभाग की ओर से उड़ान पट्टी तैयार कराई जा रही है, लेकिन उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने हवाई पट्टी के निर्माण के लिए अनुमति नहीं लेने का आरोप लगाया है|
उनका यह कहना है की भूमि प्रदेश सिंचाई विभाग की है| इसके उपयोग के लिए किसी को कोई अनुमति नहीं दी गई है| दावा किया जा रहा है कि निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है|
इससे 15 जनवरी से जायरोकॉप्टर की उड़ान पर सवाल खड़े होने लगे हैं|
आशंका जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के कदम से पर्यटन विभाग की जायरोकॉप्टर की सफारी की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है|