
उत्तराखंड राज्य की पुलिस ने 17 सालों से फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पुलिस ने आरोपित को मेरठ से ढूंढकर गिरफ्तार किया है। आरोपित अपनी पहचान छुपाकर पत्नी और बच्चों के साथ मेरठ में रह रहा था और उसे हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
आरोपित को गिरफ्तार करने पर एसएसपी परमेंद्र डोभाल ने श्यामपुर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा समेत पुलिस टीम को शाबाशी दी है। बता दे कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रही है। आरोपित उमेश के दो अन्य साथियों ने ज्वालापुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को अपनी कार में बैठाकर उसके साथ मारपीट कर सड़क में फेंका और खुद फरार हो गए। इनका पीछा करते हुए पुलिस ने चिड़ियापुर बॉर्डर पर नाका लगाकर इन्हें पकड़ लिया आरोपितों के कब्जे से अवैध हथियार बरामद हुए जिनको उसे वक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था जमानत के बाद यह वारंटी लगातार फरार चल रहा था इसके बाद पुलिस ने अब जाकर 17 साल बाद इसे गिरफ्तार किया है। आरोपित उमेश के बारे में पुलिस ने खोजबीन की और काफी प्रयास करने के बाद पता चला कि वह मेरठ में रह रहा है तभी पुलिस उसे मेरठ से पड़कर उत्तराखंड ले आई है।
