Uttarakhand- गुलदार की दहशत के कारण विद्यालयों में घोषित हुआ दो दिन का अवकाश

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार ने काफी आतंक मचा रखा है। बता दें कि गुलदार के आतंक के कारण कोटद्वार में प्रखंड एकेश्वर के अंतर्गत इसोटी घाटी के सात विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियां काफी बढ़ चुकी है जिसके कारण यह कदम उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत इंटर कॉलेज इंदिरापुरी के खेल मैदान के आसपास गुलदार की गतिविधि देखी गई जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी की तरफ से जिला प्रशासन को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि जनता इंटर कॉलेज इंदिरापुरी प्राथमिक विद्यालय इसोटी प्राथमिक विद्यालय डयूल्ड समेत 7 विद्यालयों के आसपास गुलदार नजर आ रहा है और वन विभाग की तरफ से ग्राम कोटा के समीप पिंजरा भी लगाया गया है और विभागीय गश्त भी की जा रही है। इसलिए सुरक्षा को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने इन विद्यालयों में अवकाश घोषित करने की गुजारिश की खंड शिक्षा अधिकारी से मांगी रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।