
उत्तराखंड राज्य में बिजली उपभोक्ताओं को फिर से दामों में बढ़ोतरी की मार झेलनी पड़ सकती है। बता दे किनए साल में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लग सकता है क्योंकि ऊर्जा निगम की ओर से वार्षिक विद्युत टैरिफ में 23 से 27 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने की तैयारी की गई है और ऊर्जा निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई है तथा जल्द ही उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग को प्रस्ताव भेज दिया जाएगा।
इसके बाद इस प्रस्ताव का अध्ययन कर आयोग जनसुनवाई के बाद कोई निर्णय लेगा और 1 अप्रैल तक प्रदेश में बिजली के नए दाम लागू कर दिए जाएंगे। उत्तराखंड के करीब 27 लाख उपभोक्ताओं को बिजली का बिल झटका दे सकता है क्योंकि नए विद्युत टैरिफ का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। शनिवार को निगम की अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में ऊर्जा निगम की बैठक हुई जिसमें नए वार्षिक विद्युत टैरिफ समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान बोर्ड ने आगामी वित्तीय वर्ष में 23 से 27 प्रतिशत तक दामों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की है।
