Uttarakhand- कार्बेट टाइगर रिजर्व में ना सिर्फ जिप्सियों बल्कि पर्यटको पर भी रखी जाएगी नजर…… बारकोड जारी

उत्तराखंड राज्य में कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत सफारी के लिए आने वाले पर्यटकों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। बता दें कि कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट वन प्रभाग क्षेत्र में पर्यटकों को वन क्षेत्र का भ्रमण करने वाली जिप्सियो पर कड़ी नजर रखने की तैयारी हो रही है तथा क्षेत्र में जिप्सी से घूम रहे पर्यटकों पर भी महकमा नजर बनाए रखेगा।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन वन क्षेत्र में प्रवेश करने वाली जिप्सी पर कड़ी नजर रखने की तैयारी में है। रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट वन प्रभाग में वतनवासा गेट व पाखरो गेट से पर्यटक जंगल में प्रवेश करते हैं और 1 नवंबर से पर्यटकों के लिए दोनों ही गेटों को खोल दिया गया है। इन दिनों सीटीआर प्रशासन ने कोटद्वार क्षेत्र से वन क्षेत्र में प्रवेश करने वाली जिप्सी पर नजर रखने की तैयारी कर ली है। इसके लिए जिप्सी पर जीपीएस फिट किए गए हैं तथा बारकोड भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं जिप्सी चालकों के लिए पहचान पत्र भी जारी कर दिए गए हैं तथा पर्यटकों की डे – सफारी के लिए इन दिनों कालागढ़ टाइगर रिजर्व फॉरेस्ट वन प्रभाग की वेबसाइट में सुधार किए जा रहे हैं।