बागेश्वर:- जिले में क्रांति लाई कीवी की बागवानी…… 60 लाख रुपए तक पहुंचा कारोबार

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में कीवी की बागवानी ने एक नई क्रांति का संचार किया है। बता दें कि अगर सब कुछ सही रहा तो कीवी की बागवानी में बागेश्वर जिला एक नई क्रांति लाएगा। वर्तमान में कीवी के उत्पादन के सभी रिकॉर्ड टूट चुके हैं और लगभग 60 लाख रुपए का कारोबार हो चुका है जिसे एक करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

बता दे कि कीवी की बागवानी लगभग 140 किसान कर रहे हैं और कीवी फल जिले की आबो हवा में काफी अच्छा फल फूल रहा है। शामा गांव, कौसानी आदि स्थानों पर किसान इसकी खेती कर रहे हैं अगर सब कुछ ठीक रहा तो बागेश्वर बागवानी में क्रांति लेगा व उद्यान विभाग ने 1 वर्ष में 800 क्विंटल कीवी का उत्पादन करने में सफलता हासिल कर ली है और किसानों को दो से ढाई लाख रुपए प्रति एकड़ भूमि से आय प्राप्त हो रही है जो की काफी हर्ष का विषय है। वर्तमान समय में हर वर्ष कीवी के फलों से किसान 15 लाख से अधिक रुपए की आय अर्जित कर रहे हैं और वही बागेश्वर के जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह के मुताबिक उद्यान विभाग 1 वर्ष में 800 क्विंटल कीवी का उत्पादन करने में सफल रहा है जो कि काफी अच्छी खबर है।