Uttarakhand-राज्य के इस शहर में ड्रोन से वाहनों पर रखी जाएगी नजर……… क्रेन से उठाए जाएंगे वाहन

उत्तराखंड राज्य के कुछ शहरों में अक्सर जाम की समस्या रहती है। बता दे कि हरिद्वार जिले की यातायात व्यवस्था में सुधार हो इसके लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है। जाम की समस्या से पुलिस प्रशासन भी परेशान है और अभी यातायात व्यवस्था में सुधार करने के लिए प्रशासन द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है और इस कदम की शुरुआत सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा करने वाले लोगों पर कार्यवाही से की गई है।

सड़क पर गलत ढंग से खड़े वाहनों पर ड्रोन से कार्यवाही की जाएगी और उसके बाद क्रेन से इन वाहनों को उठाया जाएगा। एसएसपी द्वारा इस व्यवस्था को पीपीपी मोड में संचालित करने के लिए पांच निजी क्रेन व चार ड्रोन कैमरे का शुभारंभ बीते गुरुवार को कर दिया गया है। इससे धर्म नगरी के यात्री बाहुल्य क्षेत्र व मध्य हरिद्वार की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के साथ ही स्ट्रीट क्राइम पर नकेल कसने में भी पुलिस को मदद मिलेगी। हरिद्वार राज्य में आए दिन जाम लगता रहता है और चालकों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन भी जाम की समस्या से काफी परेशान है इसलिए यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यह कदम उठाया गया है। वाहनों पर नजर रखने के लिए पांच क्रेन व चार ड्रोन कैमरा की व्यवस्था पीपीपी मोड में कर दी गई है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने इसे हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि ड्रोन कैमरे की मदद से हाईवे और अन्य सड़कों पर आसमान से नजर रखते हुए चालान किया जाएगा। वही नियमों का उल्लंघन करने पर क्रेन से वाहन उठाए जाएंगे।