उत्तराखंड से सीधे जा पाएंगे अयोध्या…. यहां से चलेगी ट्रेन…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य से अब सीधे अयोध्या के लिए ट्रेन चलेगी। बता दें कि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में अगले वर्ष 22 जनवरी को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और ऐसे में देश-विदेश के पर्यटक भी अयोध्या पहुंचेंगे जिनकी सुख सुविधाओं के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि हरिद्वार के लिए अयोध्या से सीधे ट्रेन सेवा नहीं है रेलवे बोर्ड ने हरिद्वार अयोध्या के बीच तीर्थ यात्रा ट्रेन चलाने की तैयारी की है और अब इसके लिए टाइम टेबल भी तैयार हो रहा है।

ट्रेन के संचालन का जिम्मा मुरादाबाद मंडल के पास रहेगा और इससे संबंधित तैयारी भी कर ली गई है। बड़ी संख्या में पर्यटक अयोध्या आने वाले हैं और पर्यटक अयोध्या के साथ-साथ हरिद्वार भी दर्शन के लिए आना चाहते हैं लेकिन वर्तमान समय में अयोध्या से हरिद्वार के लिए सीधे ट्रेन सेवा नहीं है जिसके कारण पर्यटकों को परेशानी होती है लेकिन रेलवे ने हरिद्वार और अयोध्या के बीच सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन रात को अयोध्या से रवाना होकर सुबह हरिद्वार पहुंचेगी और ट्रेन का नाम तीर्थ यात्रा स्पेशल रखा जाना प्रस्तावित है। बता दे कि यह ट्रेन सप्ताह में प्रतिदिन या फिर 3 दिन चलाई जाएगी इस संबंध में फिलहाल मंथन जारी है।