अल्मोड़ा:- ब्लेजर के ऑर्डर के नाम पर हुआ बड़ा फ्रॉड….. मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा। जिले में ब्लेजर के ऑर्डर के नाम पर बड़ा फ्रॉड हुआ है। बता दें कि ब्लेजर के ऑर्डर को एडवांस धनराशि के नाम पर फर्म ने रेडीमेड दुकान संचालक के ₹200000 से भी अधिक की धनराशि हड़प ली है और ऑर्डर देने के पांच माह बाद भी 416 ब्लेजर डिलीवर नहीं किए गए अब तो फर्म वाले ने फोन उठाना भी बंद कर दिया है।

पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने फर्म के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि पांडेखोला निवासी हेमंत कुमार बिष्ट ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि बीते 22 जुलाई को उसने वीएन गारमेंट्स लुधियाना को 416 ब्लेजर का आर्डर दिया था संबंधित संस्थान ने हेमंत से ₹100000 एडवांस भेजने के लिए कहा। आशा रानी के नाम से दिए गए बैंक खाते में हेमंत ने ₹100000 डाल दिए वहीं 29 जुलाई को दूसरी 1,15,000 की धनराशि वीएन गारमेंट्स के नाम पर दूसरे खाते में भेज दी। 2 लाख 15 हजार रुपए भेजने के बाद भी फर्म ने ब्लेजर नहीं भेजे और ना ही पीड़ित का फोन उठाया वही आर्डर कैंसिल करने के बाद भी पीड़ित को पैसे वापस नहीं मिले तब पीड़ित को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी की जा रहे है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित वीएन गारमेंट्स लुधियाना के विरुद्ध आईपीसी की धारा- 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है और इस मामले में जांच की जा रही है।